छात्रा से गैंगरेप, पर छेड़खानी का केस दर्ज किया, पिपलावां थानेदार समेत 4 निलंबित

 छात्रा से गैंगरेप, पर छेड़खानी का केस दर्ज किया, पिपलावां थानेदार समेत 4 निलंबित



एफएसएल की टीम ने भी नमूने लिये हैं। सोमवार को पीड़िता का कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा।


नौबतपुर: नौबतपुर के पिपलावां थाना इलाके में कोचिंग जा रही एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप हुआ था। लेकिन, थानेदार, एएसआई और मुंशी ने केस को छेड़खानी में बदल दिया था। छेड़खानी का केस बनाने के लिए बार-बार पीड़िता का बयान बदलवाया गया । घटना के दिन थानेदार राहुल कुमार ने मीडिया से भी छेड़खानी का मामला बताया था। इस कारगुजारी की जानकारी एसएसपी समेत अन्य आला अधिकारियों को मिली।उसके बाद एएसपी ने सिटी एसपी वेस्ट अभिनव धीमान से जांच कराई तो पता चला कि छात्रा के साथ छेड़खानी नहीं, बल्कि गैंगरेप हुआ था। सिटी एसपी ने रविवार को एसएसपी को जांच रिपोर्ट दी। उसके बाद एसएसपी ने थानेदार राहुल कुमार, आडी अधिकारी एएसआई हरिशंकर पंडित,मुंशी सिपाही सूर्यदेव कुमार आऔर थाने में मौजूद एएसआई शशिभूषण प्रसाद को निलंबित कर दिया। इनपर विभागीय कार्यवाही भी चलेगी। सबों को शोकॉज किया गया है। सिटी एसपी वेस्ट के मुताबिक, पीड़िता के बयान पर सामूहिक दुष्कर्म आर पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पितवास गांव के सूरज कुमार उर्फ सूगल मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल हो गया है। एफएसएल की टीम ने भी नमूने लिये हैं। सोमवार को पीड़िता का कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद