किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद 

यूथ एजेंडा से सुनिल की रिपोर्ट



तीन कट्टा,114 कारतूस,दो स्कॉर्पियो जप्त,एक हिरासत में,मुख्य आरोपी मो कामरान फरार*

खुसरूपुर।थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने हैबतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लोदीपुर निवासी किसान सलाहकार  मो.कामरान के घर से तीन देसी कट्टा,114 कारतूस,दो स्कॉर्पियो बरामद किया है।मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।थानाध्यक्ष के अनुसार एक स्कॉर्पियो चोरी की है वहीं दूसरी के विषय में जांच पड़ताल की जा रही है।इस मामले में पुलिस कप्तान पटना में पीसी कर विशेष जानकारी देंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,