विवेक ठाकुर की जीत सुनिश्चित - रंजीत

विवेक ठाकुर की जीत सुनिश्चित - रंजीत 



पटना- भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार त्रिपाठी ने आज नवादा से लौटने पर पत्रकारों को बताया कि विवेक ठाकुर के नामंकन में उमड़े जन सैलाब ने यह सावित कर दिया कि विवेक ठाकुर का दिल्ली पहुचने का रास्ता साफ है । उन्होंने दर्जनों गांवों में तूफानी दौड़ा कर सघन जन सम्पर्क अभियान चलाया लोगो अपार समर्थन का भरोसा दिलाया है । वही भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता रणविजय सिंह ने कहा कि विवेक ठाकुर सर्वमान्य नेता है और इनका स्वच्छ छवि लोगों को पसंद आ रहा है । विवेक ठाकुर चार लाख मतों से जीत हासिल करेंगे । मोदी के चार सौ पार का सपना होगा साकार । नॉमिनेशन में केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय, मंत्री गिरिराज सिंह,सांसद रामकृपाल यादव,एमएलसी नीरज कुमार, एमएलसी अनिल शर्मा, पूर्व विधायक अनिल कुमार, विधानसभा अरुणा देवी, वाहुवली अखिलेश सरदार, विजय वत्स,डब्ल्लू सिंह , रजनीश कुमार, कुंदन कुमार, रौशन कुमार समेत हजारों लोग उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद