बिहार टीम का शानदार आगाज, केरल पर दर्ज की शानदार जीत

 बिहार टीम का शानदार आगाज, केरल पर दर्ज की शानदार जीत


पटना, 31 मार्च। अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार राज्य कबड्डी संघ की मेजबानी में स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में रविवार से शुरू 33वीं नेशनल सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप में बिहार टीम ने अपने पदक का  अभियान शुरू किया। उद्घाटन मुकाबले में बिहार ने केरल को 67-11 के भारी अंतर से पराजित किया। 


बिहार और केरल के बीच खेला गया उद्घाटन मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा। इस मैच में केरल की टीम पूरी तरह से नतमस्तक नजर आई। बिहार की ओर से कप्तान खुशी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, श्रेया कुमारी, अनुष्का कुमारी, मणि कुमारी ने शानदार खेल दिखाया। रेड से लेकर टैकल में बिहार टीम पूरी तरह हावी रही। बिहार टीम की शानदार जीत पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह ,बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पटना के महासचिव प्रेम कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है। 



अन्य मुकाबलों में तमिलनाडु ने जे एंड के को 55-9, हरियाणा ने गुजरात को 56-15, यूपी ने आंध्रप्रदेश को 67-30, दिल्ली ने त्रिपुरा को 45-1, पंजाब ने झारखंड को 46-18 से हराया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद