स्वo उमेश सिंह के स्मृति में निःशुल्क पंसाला केंद्र का हुआ शुभारंभ
संवाददाता : सुरजीत पाण्डेय
फतुहा ।बढ़ते गर्मी को देखते हुए फतुहा इंडस्ट्रियल एरिया मोड़ पर रिलायंस ट्रेंड्स शोरूम के समीप समाजसेवी स्वo उमेश सिंह के पुत्रो के द्वारा पिता के स्मृति में निःशुल्क पंसाला केंद्र का शुभारंभ किया गया । यह पंसाला आम लोगो के लिए 24 घंटे सेवा के लिए उपलब्ध रहेगा । इस पांसला का उद्घाटन स्वo उमेश सिंह के पत्नी सुनैना सिंह ने फीता काट कर किया है ।इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा की बढ़ती गर्मी को देखते हुए हमने यह पंसाला की व्यवस्था किया है और मैं लोगो से अपील करती हुं की जो सक्षम हो वो भी अपने क्षेत्रों में पंसाला खोलने का कृपा करें। वही इस अवसर पर स्व उमेश सिंह के पुत्र सुशील सिंह, चंदन सिंह , टाइगर सिंह के साथ सिद्धार्थ सिंह, हिमांशु सिंह, राहुल सिंह , डाo अशोक कुमार के साथ दर्जनों समाजसेवी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें