सर्किल इंस्पेक्टर माया यादव ने छात्राओं के बीच बाटी पठन पाठन सामग्री

 सर्किल इंस्पेक्टर माया यादव ने छात्राओं के बीच बाटी पठन पाठन सामग्री               



संवाददाता : सुरजीत कुमार 

फतुहा । सोमवार को फतुहा प्रखंड के जेठूली में स्थित संत जोसेफ स्कूल में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली गरीब छात्राओं  के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया । यह सामग्री वितरण कार्यक्रम माया यादव ने अपने कर कमलों से किया है । उन्होंने बताया की मैं अपने बेटे हितेन आर्यन उर्फ गुनगुन के 20 वे जन्म दिवस के अवसर पर यह सामग्री वितरण  किया है । साथ ही उन्होंने  अपने बेटे एवम सभी छात्राओं  के उज्वल भविष्य की कामना की है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद