भाजपा भारत के लोकतंत्र के नए अंग्रेज हैं - सुधाकर सिंह*

 *भाजपा भारत के लोकतंत्र के नए अंग्रेज हैं -  सुधाकर सिंह* 



 रिपोर्ट अनमोल कुमार







बक्सर। बक्सर लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क यात्रा लगातार चलाए जा रहा है इस दौरान बक्सर लोकसभा के राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह भी जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर रामगढ़ विधानसभा के दुर्गावती पहुंचे जहां मंच से संबोधित करते हुए नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

बक्सर की भूमि कोई साधारण भूमि नहीं यहां 24 साल से लोकसभा में लगातार भागलपुर से और बाहर से आए हुए लोग सांसद बन रहे हैं और जब इसका विरोध इस इलाके के लोगों ने किया तो इस भारत के लोकतंत्र के नए अंग्रेज भारतीय जनता पार्टी ने पुनःगोपालगंज से प्रत्याशी भेजने का काम किया जिसका विरोध केवल यहां के मतदाता ही नहीं कर रहे हैं उनकी पार्टी के लोग भी कर रहे हैं यह शाहाबाद की ऐतिहासिक धरती जो भारत की राजनीति को दिशा देने वाले हजारों साल से विश्वामित्र की धरती से भगवान राम की शिक्षस्थली से इस देश में अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई का अगुवाई करने वाला यह इलाका खुद ही अन्याय का शिकार बनता जा रहा है,जिसके कारण आज तिल तिल आंसू बहा रहा है शाहाबाद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद