*श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील जमात पहुंची खुसरूपुर,हुआ भव्य स्वागत* खुसरूपुर। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील जमात पटना से नगर भ्रमण करती हुई मंगलवार को खुसरूपुर स्थित प्राचीन बड़ी संगत में पहुंची।नगर भ्रमण के दौरान कई सामाजिक संगठनों व आम श्रद्धालुओं ने जमात में शामिल संतों का जोरदार स्वागत किया। जमात के बड़ी संगत पहुंचने पर संगत के महंत किशुन दास ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। जमात की पेशवाई उदासीन मुख्यालय प्रयागराज दक्षिण पंगत के महंत दुर्गा दास एवं भगत भगवान बख्शीश के मुखिया महंत अद्वेतानंद ने किया।इस अवसर पर भक्तो को संबोधित करते हुए महंत दुर्गा दास जी ने कहा कि सनातन संस्कृति के रक्षक संत महापुरूष पूरे विश्व को संत धर्म का संदेश प्रदान करते हैं। सनातन संस्कृति को बचाने में उदासीन संप्रदाय का विशिष्ट योगदान रहा है।संतो की तपस्या के कारण ही पूरे विश्व में भारत एक अलग पहचान स्थापित करता है।मुखिया महंत अद्वेतानंद जी ने कहा कि संत महापुरूषों ने समाज को सदैव नई दिशा प्रदान की है।आज सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर विदेशी श्रद्धालु भी भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं और सभी संत महापुरूष विश्व पटल पर सनातन संस्कृति व धर्म की पताका को फहरा रहे हैं।उदासीन महामंडल प्रबंध समिति के प्रवक्ता महंत डा दयानंद मुनि ने कहा कि संत महापुरूषों के दिव्य दर्शन करने मात्र से ही भक्तों का कल्याण हो जाता है। खुसरूपुर के लोग भाग्यशाली हैं कि उन्हें एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे भेखधारी साधु संतों का दर्शन प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर नपं उपाध्यक्ष मिंटू कुमार,अरुण कुमार,किशन कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
*
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील जमात पहुंची खुसरूपुर,हुआ भव्य स्वागत*
खुसरूपुर। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील जमात पटना से नगर भ्रमण करती हुई मंगलवार को खुसरूपुर स्थित प्राचीन बड़ी संगत में पहुंची।नगर भ्रमण के दौरान कई सामाजिक संगठनों व आम श्रद्धालुओं ने जमात में शामिल संतों का जोरदार स्वागत किया। जमात के बड़ी संगत पहुंचने पर संगत के महंत किशुन दास ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। जमात की पेशवाई उदासीन मुख्यालय प्रयागराज दक्षिण पंगत के महंत दुर्गा दास एवं भगत भगवान बख्शीश के मुखिया महंत अद्वेतानंद ने किया।इस अवसर पर भक्तो को संबोधित करते हुए महंत दुर्गा दास जी ने कहा कि सनातन संस्कृति के रक्षक संत महापुरूष पूरे विश्व को संत धर्म का संदेश प्रदान करते हैं। सनातन संस्कृति को बचाने में उदासीन संप्रदाय का विशिष्ट योगदान रहा है।संतो की तपस्या के कारण ही पूरे विश्व में भारत एक अलग पहचान स्थापित करता है।मुखिया महंत अद्वेतानंद जी ने कहा कि संत महापुरूषों ने समाज को सदैव नई दिशा प्रदान की है।आज सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर विदेशी श्रद्धालु भी भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं और सभी संत महापुरूष विश्व पटल पर सनातन संस्कृति व धर्म की पताका को फहरा रहे हैं।उदासीन महामंडल प्रबंध समिति के प्रवक्ता महंत डा दयानंद मुनि ने कहा कि संत महापुरूषों के दिव्य दर्शन करने मात्र से ही भक्तों का कल्याण हो जाता है। खुसरूपुर के लोग भाग्यशाली हैं कि उन्हें एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे भेखधारी साधु संतों का दर्शन प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर नपं उपाध्यक्ष मिंटू कुमार,अरुण कुमार,किशन कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें