विकसित भारत की कार्य योजना तैयार,2047 तक दुनियां में भारत होगा अब्बल
*विकसित भारत की कार्य योजना तैयार,2047 तक दुनियां में भारत होगा अब्बल
खुसरूपुर।केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया।उन्होंने पटना साहिब से राजग उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के पक्ष में लोगों से संपर्क कर समर्थन की अपील की।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक में विकसित राष्ट्र होगा।मोदी के लिए पूरा देश ही परिवार है।परिवार वादी और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की आंखों में मोदी खटकेगा ही।मंत्री ने सभी जगहों पर आम जनता से रविशंकर प्रसाद को जिताने और मोदी को पीएम बनने की अपील किया।उन्होंने बैकठपुर,छोटी नवादा, हेमजापुर सहित कई जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया।इनके साथ यूपी के विधायक हरिओम यादव,अजय यादव, रणवीर कुमार,निलेश रंजन,झुनकी देवी,गीता दांगी,सिंटू कुमार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें