फतुहा सोनारू के फ्लैट में मैनेजर का शब फंदे से लटका मिला, मौके पर पहुंचे डीएसपी निखिल सिंह रिपोर्ट चंदन कुमार
फतुहा सोनारू के फ्लैट में मैनेजर का शब फंदे से लटका मिला, मौके पर पहुंचे डीएसपी निखिल सिंह
रिपोर्ट चंदन कुमार
फतुहा। सोनारू स्थित भोला राइस मिल के समीप एक फ्लैट में अचानक अफरातफरी मच गई । जब लोगों ने फंदे से 35 वर्षीय मैनेजर अजीत श्रीवास्तव का शव मिला । बता दें कि बैशाली में घड़ी डिटर्जेंट की कंपनी के कच्चे माल की सप्लाई फतुहा से होती है । जिसके मैनेजर के रूप में कार्यरत थे इनके मुंशी ने बताया कि यह व्यक्ति का किसी से कोई विवाद नही था। आज सुबह वो उनके साथ मार्केट गए थे। उसके बाद हम अपने रूम पर आ गए और मैनेजर साहब अपने फ्लैट पर चले गए। जिसके बाद कच्चे माल के चलान को लेकर जब फोन किया तो नहीं उठाए बार बार करने पर जब फोन नही उठाया तब हम लोग उनके फ्लैट पर पहुंचे । जहां दरबाजा अंदर से बंद पाया जिसके बाद फतुहा थाना के पुलिस को सूचना दिया गया। मौके पर पहुंचे एस आई धर्मेंद्र सिंह की टीम ने जब दरबाजा किसी तरह खोला तो अंदर मैनेजर की लाश पंखे के एंगल से लटकी हुई थी। जिसके बाद पुरे फ्लैट को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर फतुहा डी एस पी निखिल कुमार सिंह पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया। फोरेंसिक टीम को इसकी सूचना दी गई। पुलिस पुरे मामले की जांच में जूटी है मैनेजर कानपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें