देसी गाय के घी से बनाएं औषधि और करें प्रयोग।*

 *देसी गाय के घी से बनाएं औषधि और करें प्रयोग।* 



रिपोर्ट अनमोल कुमार


गाय के घी को ठंडे जल में फैट ले और फिर जी  को पानी से अलग कर लें यह प्रक्रिया लगभग 100 बार करें और इसमें थोड़ा सा कपूर डालकर मिला दे इस विधि द्वारा प्राप्त घी एक असरकारक औषधि में परिवर्तित हो जाता है जिसे त्वचा संबंधी हर चर्म रोगों में चमत्कारिक की तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं यह  और के लिए भी कारगर है सौराइशिस के लिये भी कारगर है। 


घी छिलका सहित पीसा हुआ काला चना और पीसी हुई शक्कर का( बुरा) तीनों को समान मात्रा में मिलाकर लड्डू बांध ले प्रातः खाली पेट एक लड्डू खूब चबा चबाकर खाते हुए एक गिलास मीठा गुनगुना दूध घूंट घूंट करके पीने से स्त्रियों के प्रदर रोग में आराम होता है पुरुषों का शरीर मोटा ताजा यानी सुडोल और बलवान बनता है। 


गाय का घी नाक के दोनों छेद में 3-3 बूंदे यात्री को डालने से एलर्जी खत्म हो जाती है।


देसी गाय के घी में कैंसर से लड़ने की अचूक क्षमता होती है। इसके सेवन से स्तन तथा आंत के खतरनाक कैंसर से बचा जा सकता है। 


20 से 25 ग्राम घी मैं मिश्री डालकर खिलाने से शराब भांग व गांजे का नशा कम हो जाता है। 


गाय का घी न सिर्फ कैंसर को पैदा होने से रोकता है। और इस बीमारी के फैलने को भी आश्चर्यजनक ढंग से रोकता है।


दो बूंद देसी गाय का घी नाक में सुबह शाम डालने से माइग्रेन दर्द ठीक हो जाता है। 


गाय का घी नाक में डालने से बाल झड़ना समाप्त होकर नए बाल भी आने लगते हैं।


हिचकी के ना रुकने पर खाली गाय का आधा चम्मच खाएं हिचकी स्वयं रुक जाएगी।


रोज रात्रि को नाक में घी डालने से नाक की खुश्की दूर होती है खर्राटे दूर होते हैं। और दिमाग तरोताजा हो जाता है याददाश्त तीव्र हो जाती है।


गाय के पुराने घी से बच्चों की छाती और पीठ पर मालिश करने से कफ की शिकायत दूर हो जाती है पुराने से पुराना कफ जमा हुआ बाहर निकल जाता है।



गाय के घी को नाक में डालने से मानसिक शांति मिलती है याददाश्त तेज होती है ध्यान में बैठने से ध्यान भंग नहीं होता है।


यह स्मरण रहे कि गाय के घी के सेवन से कोलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ता वजन भी नहीं पड़ता बल्कि वजन को संतुलित करता है यानी कमजोर व्यक्ति का वजन बढ़ता है मोटे व्यक्ति का मोटापा वजन कम होता है।


गाय का घी नाक व कान मैं डालने से कान का पर्दा बिना ऑपरेशन के ही ठीक हो जाता है।

विशेष ध्यान रखें गाय का घी शुद्ध हो और औषधि बनाने का तरीका पूर्ण रूप से आपको ज्ञात हो तो ही आपको सुंदर रिजल्ट प्राप्त होंगे औषधि बनाने के लिए शुभ दिन नक्षत्र के अनुसार कार्य करते हैं तो उसके रिजल्ट आपके 100 प्रतिशत प्राप्त होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद