बिहारीं कलाकारों ने तेलंगाना में विखेरा जलवा

 बिहारीं कलाकारों ने तेलंगाना में विखेरा जलवा 


पटना- राष्ट्रीय एकता शिविर कामारेडी , तेलंगाना में प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक ने बिहार के लोक कलाओं का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी । बिहार के झिझड़ी, कजरी, लोकगीत, छठ पूजा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । टीम लीडर हीरा ने बताया कि शिविर में बिहार के पच्चीस युवा,युवती भाग ले रहे है । राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए यह शिविर मिल का पत्थर शामिल हो रहा है । हमें एक दूसरे के रहन सहन, खान पान, सँस्कृतिक सभ्यता , भाषा से अवगत हुये । वही तेलंगाना को नजदीक से समझने का मौका मिला है । वही  श्रुति ने बताया कि हमलोगों ने बिहार के लोक कलाओं का प्रदर्शन को काफी सराहना मिली है । हमें बिहार के प्रतिनिधत्व कर गौरव प्राप्त हो रहा है ।  शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से किया गया है , जिसमें डॉ वेंकटेशवर्लु , डॉ श्री निवासन, मो अल्लाउदीन , श्रींनिवास  ने बहुत ही सार्थक प्रयास किया है । कार्य्रकम के समन्वय में प्रोजेक्ट प्वाइंट ओड़िसा केडॉ  संग्राम केसरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । शिविर में यूथ पार्लियामेंट, श्रमदान, योगा,सामूहिक खेल कूद, का आयोजन किया जा रहा है । श्रुतिमेहता,प्रिया सरन, खुशी कुमारी, प्रतीक्षा रानी, गंगा कुमारी, सोनम कुमारी, अभिषेक कुमार,सन्नी कुमार, आदित्य कुमार, आर्यन रंजन,प्रकाश कुमार, शिबम कुमार, मयंक कुमार,शैल परिहार समेत पच्चीस स्वयंसेवक शामिल है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद