युवा ही है भारत के भाग्य विधाता
युवा ही है भारत के भाग्य विधाता
पटना- प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक विश्व शांति के संदेश को लेकर पूरे देश मे यात्रा पर है । फाउंडेशन के संस्थापक गाँधीवादी प्रेम जी ने बताया कि आज दुनिया को युद्ध नही वुद्ध की जरूरत है । दुनिया मे तीसरा विश्व युद्ध की आहट साफ सुनाई दे रहा है कई देश आमने सामने है । भारत भी इससे अछूता नही है चीन और पाकिस्तान से सीमा पर तना तनी है । किसी भी युद्ध मे महिलाओं, बच्चों , बूढ़े और बीमार लोगों को जान गवाना पड़ता है । देश के अंदर भी जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र, रंग,के नाम पर लोगो को बॉटने का षड्यंत्र किया जाता है । जातिवादी नेता आतंकी से भी खतरनाक है । भिन्नता में एकता भारत की पहचान है तो गंगा यमुनी सँस्कृतिक हमारी पहचान है । उन्होंने बताया कि फाउंडेशन एक सौ शांति दूत देश के भिन्न भिन्न प्रदेशो में जाकर प्रेम शांति का संदेश दे रहे है । बच्चा जन्म के समय जैविक रूप से समान होता है जाति और धर्म मानव निर्मित है । हमे मानवता की रक्षा के लिए कार्य करना चाहिए । मौके पर नंदन कुमार, प्रतीक्षा रानी, श्रुति , खुशी,मयंक,शिबम,आदित्य,आर्यन रंजन,सोनम,गंगा,शैल,हीरा समेत दो दर्जन स्वयंसेवक शामिल है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें