मजदूर की मौत से लोगों में आक्रोश मौके पर पहुंचे सौरव कुमार ने स्थिति को किया कंट्रोल
मजदूर की मौत से लोगों में आक्रोश मौके पर पहुंचे सौरव कुमार ने स्थिति को किया कंट्रोल
रिपोर्ट चंदन कुमार
फतुहा। बुधवार को पटना जिला के फतुहा स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक नव निर्मित फैक्ट्री में बिजली का करंट लगने से 25 साल के बबलू यादव नामक मजदूर की मौत हो गई। युवक सालिमपुर थाना क्षेत्र के राम नगर का रहने बाला था। युवक एक शेड बनाने वाले कंपनी में बेल्डिंग का काम करता था। लोगों में जैसे ही इसकी सूचना मिली लोग आक्रोश में आ गए काफी भीड़ जमा हो गई मौके पर तैनात एस आई सौरव कुमार सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर स्थिति को कंट्रोल किया लोग लाश को लेकर कंपनी में जाने की जिद्द करने लगे थे जिसको एस आई सौरव कुमार सिंह ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया तथा डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं डी एस पी निखिल कुमार सिंह ने पुरे मामले को लेकर मोनेटरिंग में मामले को शांत कराते हुए पुलिस डेड बॉडी को पोस्टमार्टम भेजी है
फैक्ट्री में कार्यरत मृतक के गांव रहने बाला युवक ने बताया
मृतक बबलू यादव के गांव के ही उसी कंपनी में कार्यरत युवक गौतम यादव ने बताया कि मैं और मेरा बबलू दोनो एक ही कंपनी से जुड़कर शेड बनाने का काम करते है। जिस समय यह घटना हुई दोनो साथ में काम कर रहे थे। उसने बताया कि जैसे ही बबलू को करंट लगी तो वह चिला उठा जिसके बाद उसे शेड के उपर से उसे रस्सी के सहारे उतारा गया। जिसके बाद फैक्ट्री के मैनेजर रवि सर के सहयोग से उसे हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत होने के खबर सुनते ही मैनेजर लाबारिस हालत में चोर कर भाग गया। जिसके बाद 112 को सूचना दिया गया । जहां सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शब को अपने कब्जा में ले लिया।
हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर ने बताया
हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर शविहा ने बताया कि युवक की मौत करेंट लगने से हो गई है युवक को जब उनके लोगो द्वारा हॉस्पिटल लाया गया । तब तक देर हो चुकी थी उनकी मौत हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी ।
मौत के खबर सुनते ही परिवार बालों में कोहराम सा मच गया। वही खबर लिखे जाने तक थाने में कोई लिखित प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें