बरिष्ठ पत्रकार,एस एन श्याम की मोटरसाइकिल चोरी*

 *बरिष्ठ पत्रकार,एस एन श्याम की मोटरसाइकिल चोरी* 


रिपोर्ट अनमोल कुमार


पटना। दीघा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव से विगत संध्या लगभग 6 से 7 बजे के बीच बरिष्ठ पत्रकार, एस एन श्याम का होंडा शाइन बाइक जो 5 गियर की है अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया। इसका नंबर इसका नंबर BRO1E==7766 है।

          श्याम द्वारा  112 पर कॉल किया रिस्पांस तो मिला। पुलिस घटनास्थल पर भी पहुंची पर जिस महिला पुलिस अधिकारी ने हमसे मोबाइल पर संपर्क किया पहले तो वह बताया कि घटना का थाना घटनास्थल पाटलीपुत्र थाना है जबकि बाद में इसे दीघा थाना बताया गया। इन  दो थाना क्षेत्र के उधेड़बुन में काफी समय बीत गया और श्याम अपने परिजनों के साथ बाइक को ढूंढने में खुद ही प्रयासरत रहे। 

    अपने प्रयास में असफल होते देख श्याम ने पटना के एस एस पी राजीव मिश्रा साहब को मोबाईल किया तो  दो तीन बार टेलीफोन करने पर भी उन्होंने कॉल पिकअप नहीं किया और मेरे कॉल को डायवर्ट कर दिया गया। कॉल डायवर्सन के बाद मेरा कॉल उठाया गया तो टेलीफोन ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी को या पता ही नहीं था कि पत्रकार नामक कोई जीव भी धरती पर होता है। 

     थक हार कर श्याम ने पुलिस मुख्यालय के ए डी जी जी एस गंगवार साहब को मोबाइल किया कई कॉल करने के बाद उन्होंने उठाया और उन्होंने भी मुझे खरी खोटी सुनाकर 112 से संपर्क करने को कहकर अपने हाथ खड़े कर लिए।

बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के अध्यक्ष, अनमोल कुमार ने पुलिसिया रवैये की निंदा करते हुए पत्रकार के साथ अभद्र पर आक्रोश प्रकट करते हुए राज्य सरकार से इस संदर्भ में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद