अपराधियों की मनोवल सातवें आसमान पर

 अपराधियों की मनोवल सातवें आसमान पर 

यूथ एजेंडा की रिपोर्ट


फतुहा- नही थम रहा है गोलीबारी का सिलसिला कभी भी और कही भी गोली चलाकर दहशत पैदा करना आम बात हो गयी है । घटना के बाद पुलिस खाली कारतूस ढूंढते रहती है । अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है । फतुहा के दरियापुर वार्ड नम्बर 18 में चली आधा दर्जन राउंड गोली । पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जाँच में जुटी है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद