बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने मोटरसाइकिल सवारी युवक को गोली मारकर किया हत्या*
*बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने मोटरसाइकिल सवारी युवक को गोली मारकर किया हत्या*
* रिपोर्ट* *अनमोल कुमार*
बेगूसराय में बेखौफ अपराधियो ने बीती रात मोटरसाइकिल सवार युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया है। पूरा घटना बलिया थाना क्षेत्र के अवध तिरहुत रोड की है जहां मोटर साईकिल सवार को गोली मार कर हत्या कर दिया। मोटर साईकिल सवार मृतक की पहचान बलिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 4 निवासी कैलाश महतो के 30 वर्षीय पुत्र नंदू महतो के रूप में की गई है । घटना की सूचना मिलते ही बलिया डीएसपी नेहा कुमारी आपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और घटनास्थल से एक जोड़ी चप्पल एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल एवं सब्जी का पैकेट बरामद किया है । वहीं घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर मृतक के भाई एवं पिता पहुंचकर मृतक की पहचान करते ही दहार मारकर रोने लगा । मृतक के पिता कैलाश महतो ने बताया कि मेरा पुत्र नंदू कुमार खगड़िया के महिंद्रा कंपनी में काम करता था । जो रोज की तरह काम करके बलिया बाजार से सब्जी खरीद कर अपने सहयोगी के साथ घर जा रहा था । इसी दौरान अपराधियों के ने गोली मार कर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि कल मेरे घर के छत की ढलाई थी । जिसमें कुछ लोगों के द्वारा झंझट भी किया गया था । और घर नहीं भोगने की धमकी दिया था । पोस्टमार्टम करवाने आए जांच अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मामू भगना चौक के पास गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें