गोली की तड़तड़ाहट से हरदासविघा के ग्रामीण घरों में दुवके
गोली की तड़तड़ाहट से हरदासविघा के ग्रामीण घरों में दुवके
यूथ एजेंडा से चंदन कुमार की रिपोर्ट
खुशरूपुर- थाना क्षेत्र के हरदासविघा गाँव मे गैंगवार को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरदासविघा गांव में दो गुटों में वर्चस्व को लेकर पूर्व में भी विवाद हुआ है जिसमे दोनों गुट को पुलिस ने सलाखों के भीतर भेज दिया था हाल ही जमानत पर रिहा हुआ है । वर्चस्व को लेकर आधा दर्जन राउंड गोली चलने की बात प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया । थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शांति भंग करने बालो पर होगी कठोर कारबाई पुलिस मामले की जाँच कर रही है । यह पुरानी रंजिश का मामला है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें