धरती की हरियाली में ही जीवन की खुशहाली है - प्रेम कुमार

 धरती की हरियाली में ही जीवन की खुशहाली है - प्रेम कुमार 


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

पटना- विश्व युवक केंद्र दिल्ली एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन पटना की ओर से पाँच जून से ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेमिनार, रैली, पेंटिंग , पौधारोपण किया जा रहा है । आज इसी क्रम में फाउंडेशन के संस्थापक गाँधीवादी प्रेम जी ने आम का पेड़ लगाकर अभियान का सुरुआत किया । उन्होंने बताया कि धरती की हरियाली में ही जीवन की खुशहाली है । बिहार में कुल वन क्षेत्र तैतीस प्रतिशत होना चाहिए जो घटकर मात्र वाइस प्रतिशत बचा है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश वासियों से अपील किया है एक पेड़ माँ के नाम लगाये । हर आदमी एक एक पेड़ लागते है तो लगभग सौ करोड़ पेड़ लग जायेंगे । विकास के अंधी दौड़ का सबसे बुरा प्रभाव पर्यावरण पर ही हो रहा है । बढ़ती आबादी का खतरा भी पर्यावरण पर ही है । जहाँ बागों से गुलजार गुलजारबाग था वहां हम एशिया के सबसे बड़ा कॉलोनी कंकड़बाग बना दिया । पीपल,बरगद,नीम, आम सबसे अधिक औक्सीजन देने बाला पेड़ है । वहीं तुलसी को हर घर मे लगाने की जरूरत है तुलसी का पौधा सजीवन वुटी के समान है । उन्होंने लोगो से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान लोगो से किया है । उन्होंने बताया कि मनरेगा में पेड़ लगाने पर खेत का घेराव , मुफ्त में पेड़, चापाकल,और प्रति माह मानदेय दिया जायेगा । जीविका के नर्सरी में मात्र दस रुपया देकर आप पौधा प्राप्त कर सकते है । पर्यावरण के प्रति लोगो मे चेतना पैदा करने को लेकर ईको क्लव का गठन किया जा रहा है । गंगा किनारे के गाँव मे सघन पौधारोपण किया जा रहा है । मौके पर ऋतिक राज वर्मा , गोपी कुमार, रघुवीर कुमार, आंनद कुमार समेत दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद