वैज्ञानिक सोच अपनाये अंधविश्वास को दूर भागये

 वैज्ञानिक सोच अपनाये अंधविश्वास को दूर भागये


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

खुसरूपुर- श्री कृष्ण विज्ञान केंद पटना एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान प्रदर्शन का आयोजन महादेब उच्च माध्यमिक विद्यालय  , खुसरूपुर पटना में किया गया । प्रदर्शन का उद्घाटन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया । अपने संबोधन में उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि वैज्ञानिक सोच से ही हम तरक्की के मार्ग पर जा सकते है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुये फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि हमें वैज्ञानिक सोच पैदा करने की जरूरत है  । आज भी हम डायन, भूत, प्रेत, ओझा,सोखा,गुणी एवं धूर्त बाबाओं के जाल में फँसकर अपना समय, धन और स्वास्थ्य नष्ट कर रहे है । भारत का विज्ञान के क्षेत्र में गौरवशाली इतिहास रहा है चाहे गणेश की सर्जरी पाताल भुवनेश्वर में हुआ जो आज उत्तराखंड में है या पुष्पक विमान की चर्चा, जिस हल्दी को हम लाखों वर्षों से पेटेंट कर रखें है । उन्होंने बताया कि सुवे के प्रत्येक विद्यालय में खुलेंगे विज्ञान क्लव । वही विज्ञान केंद्र के मो आफताब ने छात्र छात्राओं को एक से बढ़कर एक डेमो दिखाया । स्कूल के शिक्षक शिवेंद्र कुमार झा ने दोनों विज्ञानकर्मी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । मौके पर राष्ट्पति से सम्मानित विज्ञान की शिक्षिका निशि कुमारी, आशीष आनन्द, पत्रकार लक्ष्मीकांत, दिलीप कुमार ,  प्रोग्राम ऑफिसर रघुवीर कुमार, सुनील कुमार, विकाश कुमार, आदर्श राज, दिलिश कुमार  मौजूद रहें । दूसरी ओर नव ज्ञान विज्ञान क्लव आदिलपुर एवं उज्ज्वल वल्ड स्कूल फुलबरिया में भी विज्ञान प्रदर्शन आयोजित किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद