विश्व बाघ दिवस पर बच्चों निकली झांकी
विश्व बाघ दिवस पर बच्चों निकली झांकी
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
आज 29 जुलाई को शिवम इंटरनेशनल स्कूल , फुलवरिया में International Tiger Day मनाया गया जिसमें बाघों की लुप्त हो रही प्रजातियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनके संरक्षण हेतु बच्चों को प्रेरित किया गया ।
इस विशेष दिवस की शुरुआत साल 2010 में हुई थी जिसमें बाघों के संरक्षण तथा उसकी संख्या बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया ।
आज विद्यालय के बच्चों ने बाघों का मुखौटा पहनकर विभिन्न कार्यक्रम पेश किए जो बाघों के संरक्षण पर आधारित था ।प्राचार्य श्री राजेश कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को वन्य प्राणी के संरक्षण के प्रति जागरूक किया । प्रत्युष राज अमन राज तथा शिक्षक ऋषिकेश कुमार सिंह ने वन्य प्राणी के संरक्षण के लिए अपनी बातों को विशेष सभा में रखा । प्रिया कुमारी , अनुराग अनुभव , रचित रीवान, कीर्ति ,रीतिक कुमार अद्विका कुमारी तथा स्वास्तिक ने एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाए ,वहीं दर्जन भर छात्र छात्राओं ने बाघ का मुखौटा पहनकर बाघों के संरक्षण का संदेश दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें