बैकुंठधाम में लाखों लोगों ने किया जलाभिषेक सेवा में जुटे रहे स्वयंसेवक

 बैकुंठधाम में लाखों लोगों ने किया जलाभिषेक सेवा में जुटे रहे स्वयंसेवक


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

पटना- श्रावण के पवित्र माह में बिहार के बाबाधाम के नाम से सुप्रशिद्ध बैकुंठधाम गौरीशंकर मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है । पटना के कलेक्ट्रेट घाट से जल उठाकर हजारों डांक बम ने पटना से दौड़ते हुये बैकुंठधाम पहुचकर गौरीशंकर महादेव पर जलाभिषेक किया । बैकुंठधाम गौरीशंकर मंदिर दुनिया का एक मात्र मंदिर है जहाँ माता पार्वती और महादेब साथ विराजमान है । यहाँ एक बार जलाभिषेक करने पर बारह सौ शिव पर जल चढ़ाने का पुण्य प्राप्त होता है । बैकुंठवन में माता पार्वती और महादेब साथ रहते थे और जहां से माता पार्वती फूल लाती थी वह गांव आज भी फुलबरिया के नाम स जाना जाता है । यहाँ श्री राम प्रभु ने पूजा अर्चना किया है और गंगा पार कर जिस गांव में रात्रि विश्राम किया है वह गाँव आज वैशाली जिला के राघव पुर आज राघोपुर के नाम से जाना जाता है । जरासंध से युद्ध के पहले यहाँ श्री कृष्ण और पाण्ड ने भी महादेब का रुद्राभिषेक किया है । मानसिह ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया है । यहाँ शंकराचार्य, राज्यपाल, मुख्यमंत्री,न्यायधीश, उद्योगपति की आस्था जुड़ी है । शादी विवाह के मौके पर यहाँ हजारों जोड़ो की शादी होती है । यह मंदिर गंगा के गोद मे है पटना से महज तीस किलोमीटर पूरब पुरानी एनएच पर है , ट्रेन से आने बाले श्रद्धालु हरदासविघा स्टेशन या खुसरूपुर स्टेशन उतर कर मंदिर पहुँच सकते है । मंदिर परिषर में भक्त जनों की सुरक्षा में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार अपने दल वल के साथ जुटे रहे वहीँ प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक शिव भक्तों की सेवा में लगें रहे । फाउंडेशन के मुख्य स्वयंसेवक दिलीप कुमार ने कहा कि मंदिर में यात्री सुविधाओं को बढाने की जरूरत है । मंदिर को पर्यटन स्थल में शामिल करने को लेकर जल्द ही पर्यटन मंत्री से आग्रह किया जायेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद