ऑक्सीजन मैन गौरव राय ने अदिति को साइकिल प्रदान किया

ऑक्सीजन मैन गौरव राय ने अदिति को साइकिल प्रदान किया 


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

आज दिनांक 22 अगस्त बिग्रहपुर पटना में डॉक्टर सरोज राय के द्वारा अपनी बेटी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अदिति को एक साइकिल दिया गया।सरस्वती विद्या मंदिर फुलवारी शरीफ में कक्षा आठ में पढ़ने वाली अदिति साइकिल पा कर बेहद खुश हुई। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुसुम यादव, क्लास टीचर राहुल सहित मंगल कुमार उपस्थित थे। गौरव राय ने बताया कि आज उनकी भगिनी अनुभूति के जन्मदिन के अवसर पर इस बच्ची को साइकिल दिया गया।गौरव राय ने बताया कि उनके, परिवार और मित्रों के द्वारा आज तक 247 ज़रूरतमंद लोगों को साइकिल दिया जा चुका है। भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफ़ेसर डॉक्टर सरोज राय ने ऐसे पहल की सराहना करते हुए समाज के अन्य लोगों को भी मदद करने हेतु आगे आने का आह्वान किया।सुसुम यादव ने गौरव राय को इसके लिए आभार प्रकट किया और आगे भी विद्यालय में बच्चो को इसी तरह प्रोत्साहित करने की अपील किया।गौरव रहे ने बताया की बहुत छोटी सी पहल मैंने किया लेकिन अब लोग अपने बच्चो के जन्मदिन या उनके द्वारा अच्छा करने पर खुश होकर अपने तरफ़ से साइकिल का इंतज़ाम कर देते हैं। ये समाज का दायित्व है की अपने आस पास के ज़रूरतमंदों को खोज कर उनकी मदद करे और हौसला दें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद