जगन्नाथ मिश्र की पुण्यतिथि पर पूर्व विधान पार्षद ने दी श्रद्धांजलि*
*डा जगन्नाथ मिश्र की पुण्यतिथि पर पूर्व विधान पार्षद ने दी श्रद्धांजलि*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डा जगन्नाथ मिश्र की पांचवीं पुण्यतिथि पर पूर्व विधान पार्षद प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने सोमवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि डा जगन्नाथ मिश्र बिहार की राजनीति के एक मजबूत स्तंभ थे। उन्होंने अर्थशास्त्र के एक प्रोफेसर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की और बाद में कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री बने। साथ ही, भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में भी मंत्री के रूप में काम किया।
उन्होंने कहा कि बिहार की सियासत में दो दशक तक कद्दावर चेहरा बनकर चमकते रहने वाले डाक्टर साहेब के नाम से चर्चित डा जगन्नाथ मिश्र ने अपनी विचारधारा से आजीवन कभी कोई समझौता नहीं किया। बिहार के गांव -गांव में उनके समर्थकों और चाहने वालों की बड़ी संख्या थी। अपना रास्ता खुद तय करनेवाले बिहार के इस महान जननेता का अपना अलग राष्ट्रीय व्यक्तित्व था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें