प्रकृतिक कृषि एवं जैविक खाद किसानों के लिए अमृत - प्रेम कुमार


 प्रकृतिक कृषि एवं जैविक खाद किसानों के लिए अमृत - प्रेम कुमार


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट 

पटना- जैविक खाद किसानों के लिए अमृत के समान है उक्त बातें प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा । उन्होंने बताया कि जैविक खाद में कुल सोलह तत्व मौजूद है जो किसी भी रासायनिक खाद में संभव नही है । जैविक खाद के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ता है साथ ही इससे उत्पादित अन्न एवं फल अधिक स्वादिष्ट, पौष्टिक और अधिक दिनों तक टिकाऊ होता है । जैविक खाद निर्माण के लिए फाउंडेशन में प्रशिक्षण की व्यवस्था है साथ ही सरकार की ओर से आर्थिक सहयोग भी दिया जा रहा है । रासायनिक खाद एवं किट नाशको के बहुलता से हो रहे प्रयोग के कारण मिट्टी में नाइट्रेड की मात्रा काफी बढ़ गया है और यह भूगर्भीय जल को भी दूषित कर रहा है दुष्प्रभाव सामने है कैंसर, दमा, चर्म रोग, असमय बाल सफेद होना जैसे घातक बीमाड़ी के शिकार हम हो रहे है । समय रहते रासायनिक खादों का प्रयोग वंद नही किया गया तो भूमि बंजर हो जायेगी और सब लोग भूखें मरेंगे । अब समय आ गया है कि हमे प्रकृतिक कृषि की ओर कदम बढ़ाना होगा । आधुनिकता के दौड़ में हम परम्परागत एवं मिश्रित कृषि को छोड़ दिया है । उन्होंने लोगो से अपील किया है कि जैविक उत्पादों का मूल्य अधिक मिल रहा है । वहीं फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर आर्यन रंजन ने कहा कि सभी गांवों किसान क्लव का गठन कर किसानों की आय बढ़ाने को लेकर प्रशिक्षित किया जायेगा । बजाज फाउंडेशन एवं विश्व युवक केंद्र ने प्रकृतिक कृषि , देशी गाय पालन, जल प्रवंधन के लिए लोगो को प्रेरित किया । मौके पर  बजाज फाउंडेशन के अपूर्व बजाज, हरिभाई मोरी, विश्व युवक केंद्र के उदय शंकर सिंह, अजित राय, रजत थॉमस,  राकेश कुमार, प्रदीप खत्री, ब्रजेश कुमार समेत देश भर से एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद