पर्यावरण प्रहरी गोपी को पटना में किया गया सम्मानित
पर्यावरण प्रहरी गोपी को पटना में किया गया सम्मानित
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
पटना- प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक गोपी स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त कर पर्यावरण की रक्षा में जुट गया । इन्होंने पाँच सौ सागवान, सैंकड़ों पेड़ आम, कटहल, जामुन, अशोक, नीम, महोगनी का पौधा लगाकर पर्यावरण और हम को साकार कर रहे है । गोपी ने बताया कि धरती की हरियाली में जीवन की खुशहाली निहित है । आप पूरी दुनिया मे प्रतिदिन चार करोड़ पेड़ कट रहे है । पटना में जहाँ बागों से गुलजार गुलजारबाग हुआ करता था वहां हम एशिया का सबसे बड़ा कॉलोनी कंकड़बाग बना दिया । धरती माता, भारत माता और अपनी माता के नाम पर हर व्यक्ति पेड़ लगाये । जनसंख्या बृद्धि का सबसे बुरा प्रभाव पर्यावरण पर ही पड़ता है । पर्यावरण से छेड़छाड़ मानव सभ्यता के लिए खतरे की घँटी है समय रहते नही चेता गया तो भयंकर परिणाम भुगतने के लिए हमें तैयार रहना चाहिए । जलवायु परिवर्तन, भूकम्प, तापमान को बढ़ना, तेजी से ग्लेशियर पिघलना, ओजोन परत में छेद हमे विनाश का संकेत दे रहा है । हर व्यक्ति के शरीर मे प्लास्टिक पहुँच रहा है । उन्होंने प्रकृतिक कृषि को अपनाने का सलाह लोगो को दिया । गोपी अपने जीवन का धेय ही बना लिया है पेड़ लगाना । प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक ने अभी तक दस हजार से अधिक पेड़ लगा चुके है । फाउंडेशन कोरोना काल मे औक्सीज़न बैंक खोलकर हजारों लोगों को फ्री में औक्सीज़न सिलेंडर देकर प्राण बचाया है । युवाओं को देश विदेश के भृमण का मौका देता है । युवा क्लव, किसान क्लव, विज्ञान क्लव के नेटवर्क बना कर युवाओ ,किसानों और बच्चों के बीच कार्य कर रहा है । राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फाउंडेशन के शांति दूत प्रेम, शांति भाईचारे का पैगाम पहुँचा रहा है । रक्तदान, अंगदान के लिए लोगो को प्रेरित कर रहा है । पुरुष्कार मिलने पर बिहार एटीएस के सदस्य राखी कुमारी, पत्रकार रघुवीर, फाउंडेशन के निदेशक देवानंद, मुख्य स्वयंसेवक दिलीप कुमार, राज्यनिदेशक राजीब कुमार, कार्यक्रम अधिकारी केशव कुणाल, अमित कुमार राय, सुभांशु कुमार, बीगन कुमार, शिशुपाल,प्रियंका,प्रेरणा,संजना,कुसुम, पवन, लखन,संजय,रामविलास,अभिषेक, सुरेंद्र शामिल है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें