बिहार में बढ़ती अपराध को संभाल सकते हैं पुलिस कप्तान के रूप में विनय कुमार
रिपोर्ट चंदन कुमार
बिहार में इन दोनों अपराध चरम पर है बता दें कि बिहार सरकार ने आई पी एस आर एस भट्ठी को अपराध नियंत्रण के लिए डी जी पी बनाया था ऐसा देखा गया कि जो आई पी एस एक एस पी के रूप में जिस तरह अपराध नियंत्रण करता हो वो डी जी पी के रूप में उस तरह का नियंत्रण नही कर पाए इनहौने पुलिस के लिए अच्छे कार्य किए चाहे प्रोन्नति का मामला हो या पुलिस कार्यशैली को प्रत्यक्ष एवं पारदर्शी बनाने का सभी मामलों को सोशल मीडिया पर रखा जनता के लिए एफ आई आर को सुगम बनाया परंतु जनता जिस भयमुक्त वातावरण के लिए उम्मीद रखी उसमें ये एक सफल पुलिस कप्तान साबित नही हो पाए बजहे जो भी रही हो परन्तु अपने एस पी वाले अंदाज और कार्यशैली को ये नही पेश कर पाए अव ये सी आई एस एफ में कप्तान के रूप में जा रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के अगले डी जी पी के लिए चार नामो की चर्चा चल रही है जिनमें विनय कुमार और आलोक राज का नाम सबसे आगे चल रहा है बता दें अगले डी जी पी पर अपराध नियंत्रण एक बड़ा चायलेंज रहेगा बिहार में इन दिनों जिस प्रकार ज्यादातर मामलों में कम उम्र के लड़कों में चरस,सुलेशन, हिरोइन जैसे नशा में अपराध को अंजाम दे रहे हैं इसे रोकना तथा जमीन को लेकर बढ़ते अपराध को रोकना पुलिस के लिए आसान नही होगा लेकिन जब कप्तान चाह ले तो कुछ भी संभव हो सकता है आने वाले चुनाव से पहले नए डीजीपी के बनते ही पुलिस विभाग में काफी स्थानांतरण की संभावना जताई जा रही है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें