आलोक राज को डीजीपी बनने से लगेगा अपराध पर लगाम
आलोक राज को डीजीपी बनने से लगेगा अपराध पर लगाम
यूथ एजेंडा से चंदन कुमार की रिपोर्ट
पटना- आलोक राज पटना में पले , बढ़े और पटना यूनिवर्सिटी के छात्र रहे है । इनकी छवि एक कड़क और स्वच्छ छवि के आईपीएस के रूप में देश भर में सुमार है । आलोक राज सामाजिक सरोकारों से भी जुड़े रहे है । प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने बताया कि आलोक जी गिने चुने आईपीएस में जाने जाते है जो हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि समझा है । इनके डीजीपी बनाये जाने पर आम आवाम में खुशी की लहर है तो अपराधियों के खौफ पैदा हो गया है । इनके कार्यकाल बिहार पुलिस के लिए स्वर्णिम काल होगा । आलोक राज युवाओं के साथ जुड़े रहे है और गीत संगीत में भी रुचि रखते है । बिहार में अपराध पर लगाम लगाने को चुनैती के रूप में लेंगे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें