यात्री सुविधाओं एवं ट्रेनों के ठहराव की मांग को ले यात्री संघ का अनशन*
*यात्री सुविधाओं एवं ट्रेनों के ठहराव की मांग को ले यात्री संघ का अनशन*
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
खुसरूपुर।दानापुर रेल मंडल अंतर्गत खुसरूपुर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों की ठहराव एवं यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को खुसरूपुर रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष विक्रमादित्य गुप्त,अधिवक्ता के नेतृत्व में अनशन, धरना प्रदर्शन एवं आम सभा आयोजित की गई।स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान अधिकारियों के साथ मुस्तैद रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यात्री संघ के अध्यक्ष ने कहा कि दानापुर रेलमंडल खुसरूपुर स्टेशन के साथ भेदभाव की नीति अपनाते रही है। स्टेशन पर यात्री सुविधा के नाम पर अब भी शून्य की स्थिति है।रेलवे यात्री संघ की ओर से रेलवे प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा गया।मांगपत्र में भागलपुर दानापुर इंटरसिटी ,पटना कटिहार इंटरसिटी एवं फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन को अप एवं डाउन में ठहराव देने,स्टेशन को एनएसजी दो या तीन का दर्जा देने,प्लेटफार्म दो पर प्रतीक्षालय,शौचालय,पेयजल,प्रकाश,स्टेशन से पूरब एक दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए ओवरब्रिज देने,अपराध नियंत्रण केंद्र को थाना का दर्जा देने,खुसरूपुर में अप एवं डाउन प्लेटफार्म का विस्तार की मांग शामिल है।अनशन पर बैठने वालों में राजीव कुमार सिप्पी, डा अरविंद कुमार,डा गुरुदत्त,सुरेंद्र कुमार सूरी सहित अन्य लोग शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें