प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक राजस्थान रवाना

 प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक राजस्थान रवाना  


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

फतुहा- प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवको के जत्था सीकर ,  रवाना । फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने बताया कि बजाज फाउंडेशन एवं विश्व युवक केंद्र दिल्ली एवं जमनालाल बजाज ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रकृतिक कृषि एवं जल प्रवंधन पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें देश भर से एक सौ स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग ले रहे है । 20 से 24 अगस्त 2024 तक लोहिया रिसोर्ट , सीकर में प्रकृतिक कृषि एवं जल संरक्षण से जीविकोपार्जन पर गहन विमर्श किया जायेगा । सुभांशु , राणा लखन सिंह चंदेल, संजय कुमार, प्रियंका सिल, संजना सिंह, कुसुम, पवन, आर्यन, अमित , सुरेंद्र, ज्योत्स्ना,काव्या, रुखसाना, आयुष शामिल है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद