सीआरपीएफ जवान का शव घर आते मचा कोहराम*

 *सीआरपीएफ जवान का शव घर आते मचा कोहराम*


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

खुसरूपुर।थाना क्षेत्र के जगमालबीघा निवासी सीआरपीएफ जवान कन्हैया कुमार (32 वर्ष ) का शव मंगलवार को उनके घर पहुंचा। शव घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार गंगा किनारे कर दिया गया।गंगा घाट पर सीआरपीएफ की ओर से जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया एवं सम्मान में गोलियां दागी गई।कन्हैया सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल के पद पर तेलांगना में तैनात थे।सोमवार की सुबह जब अपने यूनिट से वे पोस्ट पर जा रहे थे तभी एक बस की चपेट में आ गए।इस घटना के कारण घटनास्थल पर ही कन्हैया की मौत हो गई। दिवंगत जवान के शव को उनके भतीजा चेतन शर्मा उर्फ आर्यन ने मुखाग्नि दी।शव आते ही जवान की पत्नी स्नेहा कुमारी एवं अन्य स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।कन्हैया को एक चार साल की पुत्री है।दो भाईयों में वे छोटे थे।कन्हैया की तीन बहनों का भी रो रोकर बुरा हाल देख लोगों के भी आंखों से अश्रुधारा रुकने का नाम नहीं ले रहा था।कन्हैया के शव को एयरपोर्ट पर सैंकड़ों लोगों ने रिसीव किया।सीआरपीएफ भान में रखे गए शव के साथ सैंकड़ों युवक भारत माता की जयकारे लगाते गांव तक पहुंचे।उत्साहित युवक कन्हैया अमर रहे के नारे लगा रहे थे। उन्हें श्रद्धांजलि देने आए ग्रामीणों का कहना था कि कन्हैया काफी मिलनसार और मधुर स्वभाव के युवक थे।गांव आने पर सबों से मिलना और सामाजिक कार्यों में शामिल होना उसके स्वभाव में शामिल था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद