खुशरूपुर शिव मंदिर के पास ई रिक्शा पलटी,कोई हताहत नहीं*

 खुशरूपुर शिव मंदिर के पास ई रिक्शा पलटी,कोई हताहत नहीं*

यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

खुसरूपुर।रेलवे गुमटी के समीप शुक्रवार को एक ई रिक्शा पलट गई।संयोग से कोई हताहत नहीं हुआ।दरअसल ई रिक्शा को घुमाने के दौरान चालक नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई।रिक्शा पर कोई यात्री नही था, वर्ना बड़ी घटना हो सकती थी।मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते ई रिक्शा को उठा दिया और चालक की बचाया। रेलवे गुमटी के पास ऑटो और इरिक्शा का कब्जा है । छोटे छोटे बच्चे चला रहे है इरिक्शा हमेशा जाम की स्थिति बना रहता है आये दिन यात्रियों और औटो चालक में झड़प आम बात हो गयी है । 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद