स्वस्थ्य मंत्री को शिशुपाल ने ज्ञापन सौंपा
स्वस्थ्य मंत्री को शिशुपाल ने ज्ञापन सौंपा
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
फतुहा- रोगी कल्याण समिति के सदस्य सह सचिव लाइफ लाइन औक्सीजन बैंक फतुहा ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतुहा में एक्सरे मशीन तकनीशियन के नियुक्ति की माँग किया है । शिशुपाल ने बताया कि वर्षों से तकनीशियन के आभाव में लाखों रुपये का मसीन धूल फांक रहा है । स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द तकनीशियन की प्रतिननियुक्ति का भरोसा दिलाया है । प्रतिनिधि मंडल में भाजयुमो नगर अध्यक्ष इं सुरजीत कुमार , रामधेश कुमार हिमांशु शर्मा,शशि कुमार ,रौंसी कुमार,पूनम पाल मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें