ऑक्सीजन हो रहें है कम आओ पेड़ लगाये हम
ऑक्सीजन हो रहें है कम आओ पेड़ लगाये हम
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
पटना- लाइफ लाइन औक्सीज़न बैंक कवीर मठ , दरियापुर , फतुहा के सचिव शिशुपाल कुमार एवं सह सचिव शिक्षाविद कपिलदेव प्रसाद, संत नसीब दास ने बरगद का पौधा रोपण किया । कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि एक पेड़ माँ के नाम लगाये यह अपने आप मे प्रधानमंत्री का सर्वोत्तम प्रयास है । भारत आज दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या बाला देश है । जनसंख्या बृद्धि का सबसे बुरा प्रभाव पर्यावरण पर ही पड़ता है । विकास के अंधी दौड़ में पेड़ो की बेतहाशा कटाई , जंगलों की सफाया से वन जीव गाँव मे प्रवेश कर रहे है । समय रहते पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम नही बढाया गया तो मानव सभ्यता ही खतरे में पर जायेगा । वहीं बैंक के सचिव शिशुपाल ने बताया कि कोरोना ने यह सावित कर दिया कि पेड़ पौधा हमारे जीवन के लिए कितना उपयोगी है । ग्रामीण क्षेत्रो में हरियाली के चलते कोरोना का असर बहुत कम दिखा । जहाँ कही बागों से गुलजार गुलजार बाग हुआ करता था वहां आज एशिया का सबसे बड़ा कॉलोनी कंकड़बाग बना दिया है । उन्होंने हर व्यक्ति प्रति वर्ष पाँच पेड़ लगाने का अपील किया है । उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से मनरेगा , वागवानी मिशन एवं वन विभाग की ओर से पेड़ लगाने के लिए आर्थिक सहयोग किया जा रहा है । जीविका या वन विभाग , प्रेम यूथ फाउंडेशन से सम्पर्क कर पेड़ प्राप्त कर सकते है । मौके डॉ उमेश कुमार यादव, मो राजू मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें