तीन छात्राओं को माँ के पुण्यतिथि पर गौरव राय ने दिया सायकिल

 तीन छात्राओं को माँ के पुण्यतिथि पर गौरव राय ने दिया सायकिल


पटना- मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी परिसर में कोरोना काल में ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध गौरव राय ने तीन छात्राओं को साइकिल प्रदान किया।कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रबंधक रजनीश शर्मा ने मेमेंटो दे कर गौरव राय का स्वागत किया, इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राम प्रवेश पांडेय, प्रभात कुमार ,रीता कुमारी,शिव कुमार, एहशान, अलख कुमार, प्रीति चौधरी सहित, बच्चो के माता पिता उपस्थित थे।रजनीश शर्मा ने गौरव राय की पहल का स्वागत करते हुए ऐसे कार्य को बहुत बड़े पैमाने पर किए जाने की ज़रूरत हैं।एक निजी कंपनी में सीनियर जेनरल मैनेजर पर कार्यरत गौरव राय सिवान ज़िला बिहार के रहने वाले है और वर्तमान में पटना में रहते हैं।क़रीब सौ बार अपना रक्तदान कर चुके गौरव राय ने बताया कि छात्राओं को साइकिल अपनी माँ स्वर्गीय आशा सिन्हा के पुण्यतिथि के उपलक्छ में दिया। गौरव राय ने बताया कि आज तक उनके ख़ुद के, परिवार और मित्रों के सहयोग से 254 साइकिल ज़रूरतमंदों को दिया जा चुका है। 145 लोगों का समूह है जो ज़रूरतमंदों का चयन अपने आस पास के इलाकों से कर के उनके ज़िंदगी में बदलाव लाने में लगा हुआ है।जिशु कुमारी,गुंजन कुमारी और प्राची कुमारी को साइकिल दिया गया।गौरव राय ने बताया कि वे बिना एनजीओ 145 लोगों के समूह बना कर पूरे बिहार में 171 सिलाई मशीन  महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दे चुके है और 131विद्यालयों और कॉलेजों में सैनिटरी पैड वेण्डिंग मशीने लगवा चुके है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद