यात्री का ट्रेन में छुटा हुआ बैग बरामद कर सुपूर्द किया गया।*
*यात्री का ट्रेन में छुटा हुआ बैग बरामद कर सुपूर्द किया गया।*
यूथ एजेंडा से ऋतिक राज वर्मा की रिपोर्ट
बख्तियारपुर। दिनांक-29.09.24 को यात्री बैजु प्रसाद जयसवाल पिता-स्व० कैलाश चौधरी, सा०-देवीचक स्टेशन रोड, पो०+थाना-फतुहाँ, जिला-पटना समय 13:17 बजे झाझा रेलवे स्टेशन से पूर्वा एक्सप्रेस पकड़कर फतुहाँ के लिये यात्रा कर रहे थे। इनके पास स्टॉल (दुकानदारी) कलेक्शन का करीब 4,50,000 (चार लाख पचास हजार रूपया) जो डार्क ब्लू स्काई रंग के बैग में लेकर चले थे। पूर्वा एक्सप्रेश का फतुहों रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं रहने के कारण ये पटना रेलवे स्टेशन चले आये और पटना जं० से कोशी एक्स० पकड़ कर कोच नं0-02 सीट नं0-02 पर सवार होकर अपने पास रखे बैग को हैंगर पर टांग कर फतुहाँ रेलवे स्टेशन के लिए चले। उसी हैंगर के ठीक बगल में उसी रंग का एक और बैग पहले से टंगा हुआ था। उक्त गाड़ी के फतुहाँ रेलवे स्टेशन आने पर उक्त यात्री द्वारा अपना बैग ना लेकर पूर्व से हैंगर में टंगे हुए दूसरा बैग लेकर फतुहाँ रेलवे स्टेशन पर उतर गए। इसी बीच फतुहाँ रेलवे स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान कर गई। इनके द्वारा बैग एवं उसमें रखे रुपया को देखने पर पता चला की किसी और बैग को लेकर उतर गए हैं। तत्काल इनके द्वारा इस संबंध में सूचना रेल नियंत्रण कक्ष पटना जं० को दिया गया। रेल पुलिस पटना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर उक्त गाड़ी से इनका बैग एवं उसमे रखे रूपया के साथ बरामद किया गया। यात्री बैजु प्रसाद जयसवाल को बुलाकर बैग को पहचान कराते हुए सही सलामत बैग एवं उसमें रखे 4,50,000 (चार लाख पचास हजार रूपया) सुपूर्द कर दिया गया। इनके द्वारा रेल पुलिस पटना का आभार व्यक्त किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें