युवा आवास पटना में स्वच्छता का संकल्प लेते स्वयंसेवक
युवा आवास पटना में स्वच्छता का संकल्प लेते स्वयंसेवक
पटना- स्वच्छता ही सेवा पखबड़ा के अंतर्गत माई भारत एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर युवा आवास पटना में संकल्प सभा का आयोजन किया गया । मौके पर उपस्थित नेहरू युवा केन्द्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक लगातार युवा मंडल के सहयोग से गाँव एवं शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । स्टेशन, हॉस्पिटल, जलाशय, पार्कों, महापुरुषों की प्रतिमाओं का साफ सफाई किया जा रहा है । वहीं फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वच्छ भारत का सपना देखा है उसे साकार करने में स्वयंसेवक पूरी निष्ठा से जुटे है । फाउंडेशन के सैंकड़ो स्वयंसेवक टोली बनाकर चिन्हित स्थानों पर जन चेतना फैला रहे है । उन्होंने लोगो से अपील किया है कि प्लास्टिक का प्रयोग न करें । घर से कपड़ा के झोला या जुट के थैला लेकर ही बाहर निकले । सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक पर तुरंत सख्ती से रोक लगाये । माइक्रो प्लास्टिक हमारे शरीर तक पहुँच रहा है । हवा और पानी मे माइक्रो प्लास्टिक घुल गया है । समय रहते इस गम्भीर संकट को लेकर सार्थक पहल नही किया गया तो विनाश संभव है । सूखे और गीले कचड़े को अलग अलग डस्टबिन में ही डाले । गंगा में पूजन सामग्री, मूर्ति, मानव या पशु के शव कदापि प्रवाहित न करें । उन्होंने स्वयंसेवको से आह्वान किया है कि एक घँटा देश को और एक घँटा देह को दे ।संकल्प सभा मे मिश्री लाल, सुनील पासवान, प्रेरणा विजय, आलोक कुमार, सुधांशु सिंह, लवली कुमारी, सोनिका कुमारी, काजल कुमारी , प्रिया कुमारी समेत दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें