नदी थाना पुलिस ने बंगाल के युवक की बचाई जान, पहुंचाया अस्पताल
नदी थाना पुलिस ने बंगाल के युवक की बचाई जान, पहुंचाया अस्पताल
रिपोर्ट चंदन कुमार
फतुहा के वंकाघाट रेलवे स्टेशन समीप रेडियो स्टेशन के पास बंगला का रहने वाला युवक ट्रेन में सफर कर रहा था की अचानक रेडियो स्टेशन के समीप जब ट्रेन पहुंची तो कुछ लूटेरों ने मजबुलहक नामक युवक की मोबाइल हाथ से झपट लिया युवक उसी दौरान मोबाइल बचाने के चक्कर में ट्रेन से गिर पड़ा तभी नदी थाना पुलिस को सूचना मिली नदी थाना की 112 टीम ने मौके पर पहुंच कर युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है 112 की टीम ने बताया कि काफी फोन करने पर भी ऐम्बुलेंस की टीम नही पहुंची जिसके बाद इन्हें मुश्किल परिस्थितियों में अस्पताल पहुंचाया गया है इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है बता दें कि युवक को अगर सही समय अस्पताल नही पहुचाया गया होता तो उसी जान जा सकती थी युवक का दोनों पैर बुरी तरह कट गया है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें