अशोक चौधरी दुबई के कार्यक्रम किया शिरकत
अशोक चौधरी दुबई के कार्यक्रम किया शिरकत
यूथ एजेंडा से रघुवीर की रिपोर्ट
श्री अशोक चौधरी, मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार, शनिवार को दुबई में आयोजित, Indo-Arab Leaders summit & Awards में शामिल हुए। जहां भारतीय संगीत एवं संस्कृति का दुनिया भर में प्रचार-प्रसार करने वाले प्रसिद्ध गायक कुमार सानु जी को सम्मानित कर अपनी शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले एक दशक में विकास के कई नए आयाम गढ़े हैं। 2024 तक, भारत विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। “मेक इन इंडिया,” “डिजिटल इंडिया,” और “आत्मनिर्भर भारत” जैसे अभियानों ने देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।
श्री चौधरी ने आगे कहा कि आदरणीय नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर और महात्मा गाँधी के आर्दशों को मूर्तरूप प्रदान किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार अपने गौरवशाली इतिहास के पूर्नजागरण के साथ न्याय एवं समावेशी विकास के स्वर्णिम युग के नये अध्याय लिख रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार में 19 जनवरी, 2020 को 4027 करोड़ लोगों ने 16,443 कि॰मी॰ लम्बी मानव श्रृंखला बनाई थी। बिहार के Visionary मुख्यमंत्री ने sustainable development को एक mass movement बनाने का प्रयास किया है। वह श्रृंखला जल-जीवन हरियाली के लिए, लोगों को वृक्षारोपण, जल संरक्षण के लिए जागरूक करने एवं सामाजिक बुराईयों के खिलाफ बनायी गयी थी। जलवायु परिवर्त्तन के प्रभावों को सीमित करने, जल संरक्षण एवं संचयन एवं ecological balance के उद्देश्य से बिहार सरकार के इस initiative को UNO ने सराहा है।
इस स्नेहिल मुलाकात के दौरान श्री अशोक चौधरी ने, पूर्व मंत्री UAE H.E. डॉ. मोहम्मद एस. अल किंदी, भारत सरकार के पूर्व मंत्री श्री सुरेश प्रभु और प्रसिद्ध भारतीय पार्श्व गायक श्री कुमार सानू को बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के जीवन एवं बिहार में उनके द्वारा किये गए अभूतपूर्व विकास पर आधारित स्वलिखित पुस्तक 'बिहार के गांधी नीतीश कुमार' भेंट की।
दुबई में आयोजित इंडो अरब लीडर्स अवार्ड के दौरान, पूर्व मंत्री UAE H. E डॉ. मोहम्मद एस. अल किंदी, शारजाह की सलाहकार परिषद के अध्यक्ष, जनाब अब्दुल्ला अल नुएमी, भारत सरकार के पूर्व मंत्री श्री सुरेश प्रभु एवं अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
..........................
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें