स्वरोजगार से दूर हो रही है बेरोजगारी - गौरव राय

स्वरोजगार से दूर हो रही है बेरोजगारी - गौरव राय 


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

पटना- विग्रहपुर में शालिनी देवी को स्व रोजगार के लिये एक सिलाई मशीन दिया गया।ये सिलाई मशीन गौरिया कोठी सिवान के रहने वाले शशांक सौरव जी ने अपनी माता स्वर्गीय गीता सिंह के याद में दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीजय भारती ने सिलाई मशीन देते हुए इस तरह के कार्यक्रम की तारीफ़ किया और अपने स्तर से भी मदद की पेशकश किया।गौरव राय ने अतिथि को तिरूपति का अंगवस्त्र दे कर स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन प्रीति प्रिया ने बताया कि आने वाले दिनों में क़रीब पचास महिलाओं का चयन कर उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीने दी जायेंगी।गौरव राय ने बताया कि अब लोगों का सहयोग मिल रहा है लोग अपने बच्चे के जन्मदिन हो या माता पिता की शादी की सालगिरह या अपने किसी बड़े के पुण्यतिथि पर सिलाई मशीन देते हैं जिससे हम समाज के ज़रूरतमंद की खोज कर सौप देते हैं।आज तक 171 सिलाई मशीने पूरे बिहार में भिन्न भिन्न जगहों पर महिलाओं को दिया जा चुका है। गौरव राय ने बताया कि अभी तक जितने सिलाई मशीने दी गयी हैं हम 145 लोगों के समूह के द्वारा दिया गया है। हम सबका एक उद्देश्य है अपने आस पास के ज़रूरतमंदों का चयन कर मदद करना और उनके जीवन में बदलाव लाने का प्रयास।हम बिना एनजीओ बनाये आपसी सहयोग से पूरे बिहार में घूम कर 251 ज़रूरतमंदों को साइकिल, 171 महिलाओं और बेटियो को सिलाई मशीने और 131 विद्यालय और कॉलेजों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगवा चुके हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद