सड़क पर गढ्ढा छोड़कर ठीकेदार फरार

 सड़क पर गढ्ढा छोड़कर ठीकेदार फरार 


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

पटना- राजधानी के नाक नीचे खुशरूपुर के मुख्य मार्ग स्टेशन से चौराहा तक का यह नजारा है । ठीकेदार ने चैंबर बनाया लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी इस पर ढक्कन नही लगाता है । सबसे हैरत की बात है कि खुशरूपुर के पत्रकार, थानेदार, नेता और सामाजिक कार्यकर्ता इसी गड्ढे से बचकर निकलते है लेकिन किसी ने आवाज नही उठाया आज 

खुशरूपुर रेलवे गुमटी के पास गढ्ढे में फंसा बैंक की गाड़ी शिव मंदिर और देवी स्थान के पास औटो और इरिक्शा  का कब्जा है अतिक्रमण ऐसा की पैदल चलना भी दूभर है । इसी का लाभ लेकर आये दिन मोटर सायकिल चोरी की घटना होती है । खुशरूपुर स्टेशन, थाना, प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय , नगर पंचायत , कई बैंक , हॉस्पिटल एवं हाई स्कूल का मुख्य मार्ग है । ऑटो में बैठकर असामाजिक तत्व गांजा पीते और स्कूल जाने बाले छात्राओं के साथ फबती कसते आसानी से मिल जायेंगे । सड़क के बीचों बीच यह चैंबर बनाया गया लेकिन आज तक ठीकेदार ने इस पर ढक्कन नही लगाया है जिससे बराबर इस तरह की हादसा आम बात है । यूथ एजेंडा से सुनील कुमार की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद