बिहार में नही होगा सुरा राज का सपना साकार- प्रेम कुमार
बिहार में नही होगा सुरा राज का सपना साकार- प्रेम कुमार
यूथ एजेंडा की रिपोर्ट
पटना- बिहार में शराबबंदी हटाने को लेकर प्रशांत किशोर ने ऐलान कर दिया है कि शराब के टैक्स के पैसे से बिहार में शिक्षा को दुरुस्त करेगे । जहरीली शराब से लोगों की मौत से सोशल मीडिया पर शराबबंदी की समीक्षा की बात जोड़ पकड़ लिया है । प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने अपनी वेवाक राय रखते हुये कहा कि यह सत्य है कि बिहार में शराबबंदी विफल है और यह बिहार पुलिस के वुते कदापि संभव नही है । शराब तस्कर सायकिल से फार्च्यूनर की सवारी कर रहा है अकूत संपति का मालिक बन बैठा है । थानेदार और सिपाही की भूमिका संदिग्ध है । हैरत तो उस समय होता जब पियक्कड़ शराब के नशे में झूमता है और सूचना देने पर करवाई नदारत है । रसूखदार पियकड़ो को कोई दिक्क्क्त नही है घर तक देशी विदेशी शराब पहुँच जाता है । आजादी के बाद महात्मा गांधी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को तुरंत पूरे देश मे शराबबंदी करने का सलाह दिया था लेकिन नेहरू ने अनसुना कर दिया । नीतीश कुमार साहसिक निर्णय के बादशाह है उन्होंने पहले तो हर पंचायत में ठेका खुलबाया लोगो को जमकर शराबी बनाया फिर उनकी अंतरात्मा जाग उठी और उन्होंने बिना पूर्व तैयारी के आनन फानन में शराबबंदी की घोषणा कर दिया और उसको बिहार पुलिस को जिम्मेदारी सौंप दी । थाना का मतलब ही होता है था ना । एसएसपी तक शराब तस्करों से मिल गया और आज शराबबंदी की जैसी तैसी हो रही है । इसी बीच प्रशांत किशोर का उदय हुआ प्रशांत तो किंग मेकर रहे है नारा बेचना ओर सपनो के सौदागर है उन्हें पता है कि बिना दारू मुर्गा के चुनाव जीतना संभव ही नही है इन्होंने गाँधी जयंती के दिन ही बिहार में शराब चालू करने की घोषणा कर दिया है । शराबबंदी जनहित में उठाया गया सराहनीय कदम है हर व्यक्ति को इसमे अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की जरूरत है । उन्होंने नौजवानों, पत्रकारों, शिक्षण संस्थानों से आह्वान किया है कि शराबबंदी को सफल बंनाने में सहयोग करे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें