डीएसपी बिप्लव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पिछले दिन मनी एकचेंजर पर अपराधियो के द्वारा गोली मारकर पैसों की लूट का किया उद्भेदन*

 *


डीएसपी बिप्लव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पिछले दिन मनी एकचेंजर पर अपराधियो के द्वारा गोली मारकर पैसों की लूट का किया उद्भेदन*


रिपोर्ट अनमोल कुमार


दरभंगा।जयनगर थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिप्लव कुमार ने पिछले दिन रेलवे स्टेशन परिसर जयनगर में हुए लूट कांड एवं गोली कांड का उद्भेदन करते हुए बतलाया कि दिनांक 22/11/24 की सन्ध्या जयनगर के पिटवा टोल निवासी जयप्रकास यादव अपने पुत्र चंदन कुमार यादव के साथ रेलवे स्टेशन परिसर जयनगर से अपने आवास पिटवा टोल जाने के क्रम पूर्व से घात लगाए चार अपराधी नेपाली रेलवे स्टेशन के सीढ़ी के पास चंदन कुमार से रुपिया बाला बैग छीन लिया एवं पेट मे गोली मार दिया और बंदूक के बट से जयप्रकास यादव को सिर पर मारकर घायल कर दिए और फरार हो गए ।जयनगर रेलवे थाना कांड संख्या 51/24दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज एवं आधुनिक तकनीक के आधार पर अनुसंधान पुलिस अधीक्षक मधुबनी के दिशा निर्देश पर टीम गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया ।पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया ,सीसीटीवी फुटेज एवं गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में कुल चार अपराधी का नाम आया जिसमे एक कि गिरफ्तारी हो चुकी है बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ,गिरफ्तार अपराधी का नाम माणिक सिंह पिता विजय कुमार सिंह ,घर सेलरा ,थाना जयनगर निवासी है ,इन पर दरभंगा कांड संख्या 216/ 23 दर्ज है ।

छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अमित कुमार ,संजय कुमार सिंह,मोहमद सर्वर आलम,मोहमद शमसाद आलम,विक्रम आचार्य,अनूप कुमार,वीणा देवी (रेल थानाध्यक्ष),शिव शंकर उरांव ,सुरेश कुमार शामिल रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद