एस डी एफ विद्याधन ने राज्यभर में 70 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान किया- प्रेम कुमार

 *एस डी एफ विद्याधन ने राज्यभर में 70 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान किया- प्रेम कुमार


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

पटना-  विद्याधन बिहार ,सरोजिनी दामोदरन फाउंडेशन द्वारा द ईगल व्यू, सम्पतचक, पटना में चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सह छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष राज्य भर से 200 छात्रों का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया गया, जिनमें से 70 छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। चयनित छात्रों को इंटरमीडिएट के लिए प्रति वर्ष 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति राशि तथा  यदि वे अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखते हैं, तो उन्हें डिग्री कोर्स के लिए प्रति वर्ष 15,000 रुपये से 75,000 रुपये के बीच राशि दी जाती है।


मुख्य अतिथि के रूप में प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गाँधीवादी प्रेम जी  ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश  है युवाओं कैरियर चुनने में यह प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी है । विद्या धन योजना से छत्रो मदद मिल रहा है । उन्होंने युवाओ को लक्ष्य निर्धारित कर उस पर ध्यान केंद्रित करने का अपील किया है । वहीँ प्रथम फाउंडेशन के प्रभाकर कुमार ने छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार अपना करियर चुनने का सुझाव दिया। इस मौके पर राज्य समन्वयक अंशुल कुमार मेहता ने बताया कि इन चार दिनों के प्रशिक्षण में छात्रों को लाइफ स्किल्स से जुड़ी बातें और आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में मौजूद सभी कोर्स और इसके महत्वपूर्ण संस्थानों के बारे में विस्तार से बताया गया।


इस मौके पर दीपेन्द्र प्रसाद, मनिकेत कुमार, डिम्पल अन्य स्कॉलर भी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद