प्रखण्ड-कलस्टर स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

 प्रखण्ड-कलस्टर स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।


यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

नेहरू युवा केन्द्र,पटना,माय भारत,पटना (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) के द्वारा प्रखण्ड क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता-2024 का आयोजन  श्री गदाधर आचार्य जनता कॉलेज, रामबाग बिहटा में दिनांक 27 एवं 28 दिसम्बर तक किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में पुरूषों के लिए फुटबॉल,बैडमिंटन एवं  रिले दौड़(4×100),महिलाओं के लिए कबड्डी, बैडमिंटन एवं रिले दौड़(4×100) था। जिसमें बिहटा,मनेर,दानापुर,बिक्रम,फुलवारीशरीफ के युवा क्लब एवं विद्यालय, महाविद्यालयों के युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मालती देवी(प्रखंड प्रमुख,बिहटा),वरुण कुमार(उप प्रमुख,बिहटा),गोपाल जी(प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी),शिव जी राम(लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक,पटना),बबलु कुमार(राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक,बिहटा) एवं वार्ड पार्षदगण मौजूद रहें। सभी अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार, मेडल, ट्रॉफी, मेमेंटो,प्रमाम पत्र एवं स्पोर्ट्स किट प्रदान किए।  खेल पदाधिकारी के रूप में मनीष कुमार आशा स्पॉट्स अकादमी,बिहटा  सुमन कुमारी, समीर कुमार, रवी कुमार,अविनाश कुमार, शारीरिक शिक्षक एवं राष्ट्रीय तथा राज्यकिय खिलाड़ी हिमांशु कुमार,नंदन कुमार, गुरु भास्कर, सोनी कुमारी, प्रियांशी कुमारी, विशाल कुमार, धर्मवीर गीरी मौजूद रहे। कार्यक्रम सहयोगी युवा क्लब- आशा स्पोर्ट्स अकादमी, बिहटा का रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद