ईद मिलन के अवसर पर आजाद वेलफेयर सेन्टर स्लम बस्ती के 100 लोगों को उपहार देकर सम्मानित करेगा*

 *ईद मिलन के अवसर पर आजाद वेलफेयर सेन्टर स्लम बस्ती के 100 लोगों को उपहार देकर सम्मानित करेगा*



रिपोर्ट अनमोल कुमार


गया। आजाद वेलफेयर सेन्टर द्वारा 28 मार्च को एम आई प्लाजा, ह्वाइट हाऊस कम्पाउंडर, गया में ईद मिलन समारोह का आयोजन कर स्लम बस्ती के 100 लोगों को उपहार देकर सम्मानित करेगी। यह जानकारी आजाद वेलफेयर सेन्टर के सचिव एवं लब्ध प्रतिष्ठित हैम्योपैथिक चिकित्सक, डॉ के के कमर ने दी। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार सौहार्द एवं भाईचारा का पर्व है। ईद मिलन समारोह राष्ट्रीय एकता और धर्वधर्म संभावना का परिचायक है। ईद का त्योहार खुशियों बांटने का त्योहार है। 

       उन्होंने कहा कि  दलितों, निर्धनों का सम्मान खुदा की रहमत का परिचायक है। उनकी खुशी में ही बरकत है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर बुद्धिजीवी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और मीडिया के लोग भी शिरकत करगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद