शिवम इंटरनेशनल स्कूल में होली मिलन समारोह आयोजित*

 *शिवम इंटरनेशनल स्कूल में होली मिलन समारोह आयोजित*



यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

खुसरूपुर।रंगो का पर्व ’होली’ के पावन अवसर पर बुधवार को शिवम इंटरनेशनल स्कूल, फुलवरिया के प्रांगण में धमाकेदार होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।इस अवसर पर विधालय के नर्सरी से यूoकेoजी के नन्हे मुन्हें छात्रों ने ’होली आई रे’ के मनमोहक गीत पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं वर्ग प्रथम के बच्चों ने ’होली खेले रघुवीरा अवध में’ गीत पर एक- दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर धमाल मचा दिया।विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार सिंह ने बच्चों को प्रेम-भाईचारे के साथ होली खेलने का संदेश दिया। वहीं निदेशिका नीतू सिन्हा ने छोटे-छोटे बच्चों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी।प्राचार्य राजेश कुमार ने होली के महत्व को बताते हुए कहा कि महापर्व होली आपसी ईर्ष्या-दुश्मनी को भूलकर प्रेम-पूर्वक जीने की राह दिखाता है। होली आयोजन के सफल प्रतिभागी ऋषा, नित्य , संस्कृति और शिवानी (यूoकेoजी) तथा सुनिधि, अक्षर, रोहित और अमृता (वर्ग-प्रथम) को निदेशिका नीतु सिन्हा द्वारा प्रशस्ती प्रमाण-पत्र एवं पारितोषक देकर सम्मानित किया गया।बच्चों की छुट्टी के बाद शिक्षकों के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शिवम ग्रुप ऑफ ऑर्गेनाइजेशन के सभी कॉलेज एवं विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएँ तथा अन्य कर्मचारियों ने एक-दूसरे पर रंग-गुलाल डालकर प्रेम पूर्वक होली की बधाई दी।विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार, निदेशिका नीतू सिन्हा,प्रबंधक रंजीत कुमार ने सबका मुँह मीठा करवाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद