न बेटा को बेचे न दूल्हा खरीदे - दिलमणि मिश्रा

 न बेटा को बेचे न दूल्हा खरीदे - दिलमणि मिश्रा




यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

पटना -श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कॉलेज की एनएसएस , माई भारत पटना एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में महिला सुरक्षा और संरक्षा विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार राज्य महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने  दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने किया । अपने संबोधन में छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी है। शिक्षित और जागरूक महिलाएं ही सशक्त समाज की नींव रखती हैं। उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, दिलमणि मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष, बिहार राज्य महिला आयोग ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा केवल कानून का विषय नहीं है, बल्कि यह सामाजिक बदलाव की मांग करता है। हर महिला को आत्मरक्षा के उपायों की जानकारी होनी चाहिए और समाज को उनके अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाना आवश्यक है।


इस परिचर्चा में  श्री सर्वेंद्र प्रताप सिंह, राज्य निदेशक, माय भारत, एनवाईकेएस, बिहार,अनु सिंह, इंचार्ज, महिला हेल्पडेस्क, कदमकुआं थाना,डॉ सारिका, ,गांधीवादी प्रेम जी  अध्यक्ष, प्रेम यूथ फाउंडेशन,डॉ. गीता कुमारी, कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस इकाई  ने महिला सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सपना बरुआ द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रेरणा रस्तोगी ने किया। 

इस अवसर पर छात्राओं ने पोस्टर प्रस्तुति, कविता पाठ और भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें उन्होंने महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा पर जोर दिया। अखिल भारतीय महिला परिषद की ओर से प्रो आशा त्रिपाठी एवं अनुराधा सिंह ने रीति कुमारी, रुखसार प्रवीण , पूजा कुमारी, नाजल तवसुम, कोमल वर्मा, कृतिका सिंह, ज्योति पांडेय, खुशी वर्मा को दस दस हजार का चेक स्कॉलरशिप के लिए प्रदान किया गया । जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने विकसित भारत युवा संसद को लेकर विस्तार से बताया एवं सभी से विडिओ अपलोड करने का आह्वान किया । मौके पर डॉ दयानद प्रसाद, प्रेरणा विजय, आलोक, मनोज कुमार सिंह , रवि प्रकाश, अदिति झा, इशिका कुमारी, शबया प्रवीण समेत सैंकड़ो छत्राओं ने भाग लिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद