यूट्यूबर रंजीत कुमार पासवान की गोली मारकर हत्या से पत्रकारों में आक्रोश*

 *यूट्यूबर रंजीत कुमार पासवान की गोली मारकर हत्या से पत्रकारों में आक्रोश*



*बिहार प्रेस मेन्स यूनियन आज काला दिवस मनाएगी*

यूथ एजेंडा की रिपोर्ट

रिपोर्ट अनमोल कुमार


औरंगाबाद। जिले के कुटुंबा प्रखण्ड के महाराजगंज पंचायत निवासी, यूट्यूबर रंजीत कुमार पासवान की हत्या गत दिवस गोली मारकर कर दी गई। श्री पासवान कम्पाउंडर काम भी करते थे। 

डॉ जन्मेश के चिकित्सालय पर बाइक पर सवार काम के सिलसिले में जा रहा था, तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसे रोककर एक पुलिया की ओर ले गए और गोली मारकर यूट्यूबर रंजीत कुमार पासवान को ढेर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौडें,तबतक अपराधकर्मी बाइक से भागने में सफल रहे। 

थानाध्यक्ष, अक्षयवर सिंह के अनुसार अपराधियों को शीघ्र ही पकड़े जाने का दावा किया गया है, उन्होंने कहा कि इसके लिए एफ एस एल टीम का गठन कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिवार को सौप दिया गया है। 

         पत्रकारों का सशक्त संगठन बिहार प्रेस मेन्स यूनियन ( संबद्ध - आई एफ डबल्यू जे) ने आज काला दिवस मनाने का एलान कर दिया है। यूनियन से जुड़े सारे पत्रकार आज काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। यूनियन के  संस्थापक अध्यक्ष,एस एन श्याम,प्रांतीय अध्यक्ष, अनमोल कुमार, प्रांतीय महासचिव, राजकिशोर सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष, भोला प्रसाद, प्रांतीय सचिव, अवधेश कुमार शर्मा और संजय तिवारी ने प्रजातंत्र के चौथे स्तम्भ पर लगातार हमले पर आक्रोश प्रकट करते हुए शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी, मृतक के परिवार को मुआबजा और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद