खनन माफिया को खैर नही - मंजीत कुमार ठाकुर

खनन माफिया को खैर नही - मंजीत कुमार ठाकुर 



यूथ एजेंडा से रंजन की रिपोर्ट

खुसरूपुर।थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने गंगा दियारे में अवैध खनन के विरुद्ध  छापेमारी कर सफेद गंगा बालू लदे हाइवा के साथ एक जेसीबी को जप्त किया है।पुलिस ने हाइवा चालक को भी गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष ने कहा कि अवैध खनन मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है।प्राथमिकी में खिरोधरपुर निवासी स्व अशोक राय के पुत्र कुंदन कुमार को मुख्य मास्टर माइंड के रूप में आरोपित किया गया है। बताते चले कि बैकठपुर दियारा अवैध खनन के लिए सेफ जोन है तीस फिट तक बालू और मिट्टी का खनन हो रहा है पूरा दियारा गढ्ढो में तब्दील हो गया है । खनन माफिया का आतंक ऐसा है कि सैंकड़ो हाइवा फूल स्पीड में रात भर सड़क पर दौड़ता है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह रैकेट में कई गुट सक्रिय है । थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर के कड़े तेवर के सामने अपराधियो के हौसले पस्त है वहीं आम आदमी राहत महसूस कर रही है । टीम में एसएचओ मंजीत ठाकुर के अलावे एस आई अक्षय कुमार, अशोक कुमार, संतोष कुमार ,शशांकि प्रिया समेत काफी  पुलिस वल शामिल रहे । 

दुसरी ओर खुसरूपुर थाना कांड संo 313/24 शीर्ष अपहरण मामले में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त मामले का आरोपी घर में छुपा हुआ है।थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टिलहार गांव में छापेमारी कर संतोष कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ट्रक ने रौंदा तीन वाइक सवार की मौत

फतुहा का युवक चौराहे पर अपना जान टैक्टर के नीचे गंवा बैठा,

किसान सलाहकार निकला मास्टरमाइंड तीन कट्टा 114 कारतूस बरामद